वैक्सीन की किल्लत के बीच शिविरों में उमड़ी भीड़
उरई/जलौन,संवाददाता। 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लोग इन दिनों वैक्सीन की किल्लत से परेशान नजर आ रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी व पीएचसी केंद्र के अलावा गली मोहल्लों में लगाए जा रहे शिविरों में वैक्सीन कम मात्रा में पहुंच रही है। इसके सापेक्ष भीड़ कई गुना अधिक आ रही है।
जिससे व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। शहर में जिला अस्पताल, नेत्र अस्पताल, महिला अस्पताल और नगर पालिका व मानव विकास सेवा समिति की ओर से सेवाधाम आश्रम में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया।
हालांकि वैक्सीन कम होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मायूस होकर लौट गए। सेवाधाम आश्रम में लगे कैंप का शुभारंभ एसडीएम सतेंद्र सिंह ने किया। इसमें विवेक गुप्ता, युद्धवीर कंथरिया, लक्ष्मणदास, ममता स्वर्णकार, अनिल चतुर्वेदी आदि ने सहयोग किया।
नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सीन कम ह्रै। इसलिए सेंटरों को कम किया गया है। शनिवार को वेदिका गेस्ट हाउस में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।
कोंच संवाद के अनुसार सीएचसी केंद्र सहित नगर पालिका परिषद कार्यालय में लगाए गए शिविर में 18 प्लस व 45 प्लस के कुल 190 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उधर, नदीगांव सीएचसी में 250 व पिंडारी पीएचसी के अंतर्गत सर्वाधिक 600 लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई।
सीएचसी कोंच प्रभारी डॉ आरके शुक्ला ने बताया कि पहले लोग टीका लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। और वैक्सीन बर्बाद हो रही थी। अब लोगों का टीकाकरण के प्रति रुझान बढ़ा है। जैसे-जैसे वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बढ़ती जाएगी। वैसे-वैसे वैक्सीन की आपूर्ति भी बढ़ती जाएगी।