गर्मी में बाशिंदों की परेशानी, बिजली और पानी

उरई/जलौन,संवाददाता। उमसभरी गर्मी के मौसम में लोगों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ रहा हैं। कहीं खराब हैंडपंप की समस्या तो कहीं जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है।

कहीं पानी की टंकिया ठूंठ खड़ी है तो कहीं बिजली की कटौती के चलते पानी के लिए हायतौबा है। पानी के लिए लोगों को चलताऊ हैंडपंपों की तलाश मेें भटकना पड़ता है। जहां पानी की टंकी है और पाइप लाइन भी बिछी है तो वहां बिजली की आवाजाही परेशानी का कारण बनी है।

जिसके चलते इस साल भी पानी की परेशानी जस की तस है। इलाकाई बाशिंदों का कहना है कि कई शिकायतें की गई लेकिन न पानी की स्थिति सुधर रही है और न बिजली की। जलसंस्थान के अधिकारियों का कहना है कि खराब हैंडपंपों की सूची मिली है।

जल्द ही उन्हें ठीक कराया जाएगा। रही बात जलस्तर की तो उसके लिए बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है।नगर के कुछ इलाके जैसे मिर्जा मंडी, दमदमा और टरननगंज आदि ऐसे हैं जो काफी ऊंचाई पर बसे हैं। इन मोहल्लों में पानी सप्लाई टैंक के माध्यम से होती है।

आलम यह है कि इन दिनों बिजली की अंधाधुंध कटौती के कारण टैंक ठीक से भर नहीं पाता है। जिस कारण ऊंचाई तक पानी भी नहीं पहुंच पाता है।

इलाकाई देवेंद्र खन्ना, सरोज, वहीदा आदि का कहना है कि घरों तक पानी न पहुंचने से नीचे जाकर दूसरे मोहल्लों से पानी लेकर ऊपर आना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कतें होती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker