इस कंपनी के IPO से बन सकता है पैसा

नई दिल्‍ली। स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने 1,546 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 880 से 890 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी का IPO 7 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि एंकर निवेशक 6 जुलाई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी का 1,546.62 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ मौजूदा प्रवर्तकों तथा शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। ओएफएस के तहत अनंतरूप फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज, अशोक रामनारायण बूब, कृष्णकुमार रामनारायाण बूब, सिद्धार्थ अशोक सिकची तथा पार्थ अशोक महाश्वेरी की ओर से शेयरों की पेशकश की जाएगी।

क्लीन साइंस टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण स्पेशियल्टी रसायन मसलन परफॉर्मेंस केमिकल्स, फार्मास्युटिकल्स इंटरमीडिएट तथा एफएमसीजी केमिकल्स का विनिर्माण करती है।

पुणे की कंपनी के ग्राहकों में भारत के अलावा चीन, यूरोप, अमेरिका, ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान के विनिर्माता और वितरक शामिल हैं। कंपनी का दो-तिहाई राजस्व निर्यात से आता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker