सुरेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप
हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ पूर्व भाजपा नेत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, एक माह पहले ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर में अपनी ही एक कार्यकर्ता और भाजपा की मंडल मंत्री रही महिला और उसके कुछ साथियों पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।
साथ ही ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला और उसके पति समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में महिला ने कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने विधायक सुरेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है।