स्कूल खोले जाने के पक्ष में नहीं अभिभावक
बांदा माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को खोलने का रास्ता फिलहाल साफ नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण में स्कूल खुलने को लेकर हुए सर्वे में ज्यादातर अभिभावक भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। पिछले दिनों हुए सर्वे में महज 4 फीसदी अभिभावकों ने ही स्कूल खोले जाने पर अपनी सहमति व्यक्त की थी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को एक पत्र मिला था। इसमें स्कूल खोलने या न खोलने को लेकर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की राय लेकर सर्वे रिपोर्ट भेजनी थी।
सर्वे मेें सिर्फ 4 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोले जाने पर सहमति व्यक्त की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि जिले में 80 हजार छात्र-छात्राएं कक्षा 9 से 12 तक पंजीकृत हैं। इनमें से महज 3 हजार छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने सहमति दी है।