टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम द्वारा एचआईवी/एड्स कार्यक्रम का किया गया मूल्यांकन
बाँदा। उत्तर प्रदेश राज्यएड्स नियंत्रण सोसाइटी के अंतर्गत बुधवार दिनांक 30 जून को लक्षित हस्क्षेप परियोजना में दो दिवसीय बाँदा जनपद में एच् आईं वी एड्स कार्यक्रम का भ्रमण टेक्निकल सपोर्ट यूनिट टीम लीडर हर्मेन्द्र पाल स्टे्ट मूल्यांकन अधिकारी गौरव सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ आदित्य कुमार पांडेय प्रजेंद्र कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधनक के द्वारा दो दिवसीय बाँदा जनपद में एचआईवी/एड्स कार्यक्रम का मूल्यांकन किया गया और दो दिवस परियोजना के समस्त अभिलेखों का विवेचना की गयी।
बाँदा जनपद को मॉडल बनाने हेतु जिला चिकित्सालय क्षय रोग विभाग में नोडल अधिकारी डॉ. एम. सी. पाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमे लक्षित हस्यक्षेप परियोजना प्रबन्धक देवेंद्र कुमार, एमई विष्णु प्रताप सिंह ओआरडब्लू कल्पना सिंह , प्रीती साहू , वी. एन. सिंह, सुभी त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहें।