अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन सौपा ज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। अघोषित कटौती से आक्रोशित आम आदमी पार्टी ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए समस्या के निस्तारण के लिए अवर अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कटौती बंद करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण सबस्टेशन में प्रदर्शन करते हुए अघोषित कटौती बंद करने की मांग की है. आप ने आरोप लगाया है कि कस्बे में दिए गए विद्युत कनेक्शन इस आरोप के साथ काटे जा रहे हैं कि उनके घर की दूरी विद्युत पोल से अधिक है.
इसका आप ने विरोध करते हुए कहा कि विभाग काटे गए कनेक्शनों को पुनः जोड़कर आपूर्ति बहाल करें. अवर अभियंता ने आप नेताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया है. ज्ञापन देने वालों में आप नेता रविंद्र कुमार, हिमांशु चक, धर्मेंद्र गुप्ता, हेमंत कुमार, हेमू तिवारी आदि शामिल रहे।