3 दिन में चार केंद्रों में खरीदा गया 2602 कुंतल गेहूं
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संचालित चार गेहूं खरीद केंद्रों में गेहूं खरीद की समय अवधि बढ़ाए जाने के बाद 3 दिन में क्षेत्र के 60 किसानों से 2602.50 कुंतल गेहूं खरीदा गया है. अभी सैकड़ों किसान केंद्रों में मौजूद रहकर अपनी तौल कराने का इंतजार कर रहे हैं.
गेहूं खरीद की समय अवधि बढ़ाए जाने के बाद कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में संचालित विपणन शाखा के दो केंद्रों में 28 किसानों से 1102.50 कुंतल गेहूं 3 दिन में खरीदा गया है. इसी तरह पीसीएफ के दोनों केंद्रों में 32 किसानों से पंद्रह सौ कुंतल गेहूं खरीदा गया है. अभी भी चारों केंद्रों में सैकड़ों किसान गेहूं बेचने के लिए डेरा जमाए हुए हैं.
केंद्र प्रभारियों ने बताया कि शासनादेश के तहत किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है. उन्होंने बताया कि खरीद में किसानों के केंद्र में आने के समय को प्राथमिकता दी जा रही है. जो किसान पूर्व में आए थे उनको ही प्राथमिकता देकर खरीद का क्रम बनाया गया है।