भौनिया व नदेहरा में हुआ वैक्सिनेशन
भरुआ सुमेरपुर। विकासखंड क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों से 211 ग्रामीणों ने टीका लगवाया. इसमें टीका लगवाने में प्रधानों का विशेष सहयोग रहा. मौजूदा समय में टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.
ग्राम प्रधानों सहित निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण कर रही है.
भौनिया के प्रधान अरविंद कुमार पाल ने बताया कि उनके यहां लगे कैंप में 91 ग्रामीणों ने टीका लगवाया. वहीं नदेहरा के प्रधान उदयभान यादव ने बताया कि उनके यहां कैंप लगाया गया. जिसमें 120 ग्रामीणों ने कोरोना टीका लगवाया है.
उन्होंने बताया कि आगे भी कैम्प लगवाकर ग्रामीणों का टीकाकरण कराया जाएगा. उधर कल्ला के प्रधान शिवशरण प्रजापति व सिमनौडी की प्रधान रजनी बाल्मीकि ने कोरोना टीका लगवाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उनकी भ्रांतियां दूर की।