HDFC Bank app में आई गड़बड़ी हुई ठीक

नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने मोबाइल बैंकिंग एप में आई खामी को ठीक कर लिया है। बैंक ने मंगलवार को कहा था कि उसे अपने मोबाइल बैंकिंग एप पर कुछ खामियां देखने को मिली हैं, जिस पर बैंक प्राथमिकता से काम कर रहा है।

बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को इस समस्या की सूचना दी थी और कहा था कि वे लेनदेन के लिए नेटबैंकिंग का उपयोग करें। साथ ही बैंक ने कहा कि वह मोबाइल बैंकिंग एप में आ रही इस समस्या पर जल्द ही अपडेट देगा।

इसके करीब एक घंटे बाद एचडीएफीसी बैंक ने ट्वीट कर बताया कि मोबाइल बैंकिंग एप में आए इश्यू को सुलझा लिया गया है। बैंक ने कहा कि ग्राहक अब नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप दोनों का उपयोग लेनदेन के लिए कर सकते हैं।

यह ऐसे समय में हुआ है, जब बैंक का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर कई बार तकनीकी समस्याएं दर्ज होने के कारण पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑडिट के अंतर्गत आया हुआ है। फरवरी महीने में आरबीआई ने एक बाहरी कंपनी को बैंक के पूरे आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विशेष ऑडिट के लिए नियुक्त किया था।

यह ऐसे समय में हुआ है, जब बैंक का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर कई बार तकनीकी समस्याएं दर्ज होने के कारण पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑडिट के अंतर्गत आया हुआ है। फरवरी महीने में आरबीआई ने एक बाहरी कंपनी को बैंक के पूरे आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के विशेष ऑडिट के लिए नियुक्त किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker