Asian Paints, Axis Bank, ICICI Bank के शेयर बढ़े

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE Sensex 221.52 अंक यानी 0.42% की बढ़त के साथ 52,773.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 57.40 अंक यानी 0.36% की तेजी के साथ 15,869.30 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

NSE Nifty पर Asian Paints, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Life एवं HUL के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया। वहीं, Divis Labs, Coal India, Bajaj Finserv, Hindalco Industries एवं Dr Reddy’s Labs के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडिक्स की बात की जाए तो फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और पावर स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। वहीं, ऑयल एंड गैस, आईटी, बैंक और रियलिटी सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए।

Sensex पर Asian Paints के शेयर में सबसे ज्यादा 3.18 फीसद की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा Axis Bank, ICICI Bank, Hindustan Unilever Limited, IndusInd Bank, Infosys, HDFC Bank, Nestle India, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, रिलायंस, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker