LIC ने शेयर मार्केट से कमाया 35 हजार करोड़ रुपए

नई दिल्ली: शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई के बाद से ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर अब तक 34.96 हजार करोड़ रुपए प्रॉफिट बनाया है। कंपनी ने पिछले साल भी 18.37 हजार करोड़ रुपए कमाए थे। शेयर और डेट मार्केट में LIC की बड़ी भूमिका है, क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशकों में शामिल है। कंपनी की निवेश रणनीति से पूरा मार्केट प्रभावित होता है। मनी कंट्रोल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एमआर कुमार ने कहा कि LIC कॉन्ट्रेरियन रणनीति अपनाती है, जिसके तहत बाजार सेटिमेंट पॉजिटिव होने पर बिकवाली की जाती है। वहीं, गिरावट में अच्छे शेयरों की खरीद की जाती है।

शेयर मार्केट में LIC बैंकिंग, बीमा, कंज्युमर गुड्स, रिटेल, एविएशन, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश करती है। हालांकि, कंपनी शेयर और डेट मार्केट दोनों में निवेश करती है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक BSE सेंसेक्स चालू वित्त वर्ष में अब तक 81.59% चढ़ चुका है। 9 फरवरी 2021 को इंडेक्स 51,329.08 पर बंद हुआ, जो 1 अप्रैल 2020 को इंडेक्स 28265.31 पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर, बजट में सरकार ने साफ कर दिया है कि LIC का IPO 2021-22 में आएगा। मंगलवार को राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईपीओ की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि IPO में LIC पॉलिसी धारकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व होगा।

LIC चेयरमैन एमआर कुमार के मुताबिक कंपनी का बाजार में निवेश बढ़ सकता है। कंपनी ने 2020-21 में अब तक करीब 72 हजार करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि 2019-20 में कंपनी ने 61.59 हजार करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker