हमीरपुर: मास्साब फिल्म में महावीर प्रजापति ने तीन गानों में अपनी आवाज के साथ किया अभिनय
संवाद सूत्र कुरारा: बुंदेली शिक्षा में अपना अच्छा योगदान कर दर्शकों को लुभा रही मास्साब फिल्म में ग्राम झलोखर निवासी लोक गायक महावीर प्रजापति ने अपने बुंदेली साथ तमूरा के साथ फिल्म में तीन गानों में अपनी आवाज के साथ अभिनय किया श्री प्रजापति ने बताया कि इससे पूर्व संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में भी काम कर चुके हैं ।
वही मास्साब फिल्म के तीनों गीत बुंदेली भाषा में ही फिल्माए गए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड की आन बान और शान के लिए गाया जाने वाला गीत बुंदेलखंड की सुनो कहानी बुंदेलों की वाणी में तथा चले गए परदेसी नैना मिलाइके व तीसरा गीत पिया का लगे थानेदार आज जो इनकी आवाज में ही फिल्माए गए हैं वहीं उन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया है बुंदेलखंड में खूब सराही जा रही इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।