हमीरपुर: बीज भंडार पर किसान सम्मान निधि समाधान कैम्प का आयोजन
संवाद सूत्र कुरारा: ब्लाक परिसर के अंदर राजकीय बीज भंडार पर किसान सम्मान निधि समाधान कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा किसानों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये।
इस किसान सम्मान निधि समाधान कैम्प में एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने आवेदन प्रस्तुत किये जिसमे 10 किसानों के आवेदन त्वरित ठीक कर दिए गए।
कैम्प अभी 2 व 3 फरवरी को भी लगाया जाएगा। कैम्प में उपकृषि निदेशक हमीरपुर जेएम श्रीवास्तव, बाबूराम, मृत्युंजय सिंह, दिलीप कुमार अनूप कुमार, ब्रजेन्द्र सिंह, व लेखपाल मोतीलाल, रमेश निषाद, मिथलेश कुमार, मौनी गौर आदि उपस्थित रहे।