हमीरपुर: अज्ञात के खिलाफ गोलीबारी का मुकदमा दर्ज
संवाद सूत्र कुरारा: बीते रविवार को खेत मे पानी लगाने के विवाद में हुए झगड़े व गोलीबारी का मुकदमा दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है।
थाने में दिए शिकायती पत्र में शुभम पुत्र देबीचरण निवासी भटपुरा ने बताया है कि भौली गांव निवासी छोटेलाल पुत्र दामोदर से खेत मे पानी लगाने को लेकर हो गया था गयाप्रसाद तिवारी पुत्र चंद्रिका प्रसाद तिवारी के चोटे आई थी जिसकी शिकायत करने मैं व मेरे चाचा गयाप्रसाद तथा राहुल, थाने आ रहे थे तभी रास्ते मे बजरंगबली मंदिर के पास छोटेलालाव बीरेंद्र अवस्थी पुत्र रामावतार व दो अज्ञात व्यक्ति मिले और ललकारते हुए छोटेलाला ने तमंचे से फायर कर दिया जो सीधे मेरे भाई राहुल के हांथ में लग गई।
उक्त लोग जानसे मारने की धमकी व गालियां देते हुए चले गए।
जिसपर थाना पुलिस द्वारा छोटेलाल पुत्र दामोदर, बीरेंद्र अवस्थी पुत्र रामावतार तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 307, 323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।