हमीरपुर: बीएलओ के नदारद रहने से नहीं बढ़ सके मतदाताओं के नाम
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत बिलहडी में तैनात बीएलओ के नदारद रहने के कारण ग्राम पंचायत के मतदाताओं के नाम पंचायत सूची में शामिल नहीं हो सके हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से करते हुए नाम बढवाने की मांग की है.
बिलहडी निवासी रणविजय सिंह, कौशल कुमार, अजय कुमार सिंह, अमित सिंह, रामबाबू आदि ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि पंचायत में तैनात बीएलओ सत्येन्द्र कुमार गांव में न जाकर घर पर ही लोगों से प्रपत्र मंगवाकर कार्य करता रहा है.
इस वजह से गांव के तमाम मतदाता मतदाता सूची में नाम बढवाने से वंचित हो गए हैं. ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से वंचित मतदाताओं के नाम बढ़ाने की मांग की है।