हमीरपुर: पुरानी रंजिश में दबंगों ने घेरकर पीटा
भरुआ सुमेरपुर। थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश में 5 लोगों ने रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा. सुरौली बुजुर्ग निवासी शिवभूषण सिंह ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि सुबह वह यमुना नदी किनारे शौच आदि के लिए गया था.
वापस आते समय गांव के निवासी झुरखा निषाद, कल्लू निषाद, खिलनी निषाद, श्रवण आदि पांच लोगों ने रास्ते में रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए जमकर मारा पीटा. पीड़ित ने सभी से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस ने पीडित की तहरीर पर सभी के खिलाफ गाली गलौज करते हुए मारपीट का मुकदमा कायम किया है.
सभी आरोपी घटना के बाद फरार बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुरौली पुलिस चौकी इंचार्ज को सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।