धीमी हो रही है कोरोना की रफ़्तार , पिछले 24 घंटो में आये इतने मामले

नई दिल्ली: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. कोरोना के खिलाफ हम डट कर लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन अब भी इसका देश में बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 13,788 मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे भारत में कुल मामलों का आंकड़ा 1,05,71,773 तक पहुंच गया हैं.

कोरोना की रफ्तार भले ही देश में धीमी हुई हो लेकिन इस जानलेवा वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी रूका नहीं है. बीते 24 घंटों में 145 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं देशभर में अब तक कोरोना से 1,52,419 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन राहत की बात ये हैं कि देश में कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या संक्रमितों के मुकाबले बढ़ी है.

पिछले 24 घँटों में 14,457 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं, देशभर में अब तक 1,02,11,342  लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल  2,08,012 सक्रिय मामले हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker