रुपेश हत्याकांड को लेकर नितीश पर भड़के तेजस्वी यादव
पटना : बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है। अपराध रोक पाने में सरकार पूरी तरह विफल है। सरकार बड़े लोगों को बचाने में लगी है। तेजस्वी यादव ने ये बातें संवरी गांव के रूपेश के परिजनों से मिलने के बाद कहीं।
उन्होंने कहा कि मैं खुद इस घटना से काफी दुखी हूं। रूपेश मेरे मित्र थे। उनकी व्यवहार कुशलता और व्यक्तिगत संपर्क से बहुत प्रभावित था। वे मेरे आवास पर बराबर मिलने आते थे। उन्होंने रूपेश की पत्नी नीतू देवी, पुत्री आराध्या और पुत्र के अलावा पिता शिवजी सिंह, बड़े भाई नंदेश्वर सिंह व मंझले भाई दिनेश सिंह से बात की। परिजनों ने कहा कि नेता सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। एनडीए के नेताओं ने कुछ नहीं किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि रूपेश की पत्नी की नौकरी की व्यवस्था हम करेंगे। बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी करेंगे। आप लोग चिंता मत कीजिए। हत्यारों की गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई के लिए विधानसभा में भी मामला उठाएंगे। मौके पर पूर्व मंत्री श्याम रजक, मांझी के विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।