कबड्डी में सुमेरपुर व वॉलीबाल में इंगोहटा ने मारी बाजी

ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

भरुआ सुमेरपुर। इंगोहटा के लक्ष्मी चन्द्र पालीवाल इण्टर कालेज में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे कबड्डी में सुमेरपुर तथा वॉलीबाल में इंगोहटा अव्वल रहा.
इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं उनसे प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए.

युवा कल्याण अधिकारी रवींद्र पटैरिया ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बेहद महत्व है. बालकों की 100 मीटर की दौड़ में सुमित प्रथम, सुभाष द्वितीय व मयंक को तृतीय स्थान मिला. 200 मीटर की दौड़ में विपिन प्रथम, रोहित द्वितीय, और राज तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में अंकित प्रथम, बलवंत द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में सुभाष यादव प्रथम, बलवंत द्वितीय तथा रवि वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

कबड्डी प्रतियोगिता में सुमेरपुर के अमिलिया थोक प्रथम तथा इंगोहटा दूसरे स्थान पर रहा. जबकि वॉलीबाल में इंगोहटा प्रथम और पलरा की टीम दूसरे स्थान पर रही. इसी तरह बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में अंकिता प्रथम, शबनम द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर की दौड़ में रिंकी प्रथम निशा द्वितीय तथा महिमा तृतीय रही. 400 मीटर की दौड़ में स्वेता प्रथम, ज्योति द्वितीय तथा निशा तृतीय स्थान पर रही.

तवा फेंक मे अंकिता पाल प्रथम, कल्पना यादव द्वितीय तथा पूजा द्विवेदी तृतीय स्थान पर रही. कबड्डी की प्रतिस्पर्धा में विदोखर की टीम प्रथम रही. इंगोहटा की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. विजयी प्रतिभागियों को सहायक युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, इंगोहटा कालेज के प्रबंधक अरविंद पालीवाल, पूर्व प्रधानाचार्य रामसहोदर विश्वकर्मा, प्राचार्य रामबाबू निगम, रिपुदमन सिंह, राजीव निगम, मोहनलाल साहू आदि ने पुरूस्कार वितरित किए.

अमरजीत साहू, बृजेंद्र प्रताप सिंह, अजय सोनकर, सीताराम सोनकर तथा हीरालाल सोनकर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह प्रताप साहू व मोहन लाल साहू ने किया. युवक मंगल दल इंगोहटा के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker