ट्रांसफार्मर फुंकने से 2 दिन से ठप है जलापूर्ति
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के अमिलिया थोक में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने से अमिलिया थोक के 2 वार्डों में 2 दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे लोग परेशान हैं. लोगों को कड़ाके की ठंड में हैंडपंपों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
कस्बे के अमिलिया थोक में वार्ड संख्या 9 में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिनों से फुंका पड़ा है. वार्ड 9 के सभासद नईम अख्तर ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने से वार्ड संख्या 9 व 2 में जलापूर्ति के लिए लगा नलकूप भी ढप है. नलकूप ठप होने से अमिलिया थोक से वार्ड 9 व 2 में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
साथ ही वार्ड 9 में अंधेरा पसरा हुआ है. इससे चोरियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. सभासद ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना विद्युत विभाग को मुहैया करा दी गई है।
इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. इससे 2 दिनों से जलापूर्ति बाधित है. अवर अभियंता रविंद्र कुमार साहू ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर आ गया है. इसको लगाने की प्रक्रिया शुरू है. देर रात तक आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।