हमीरपुर: आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
कुरारा, हमीरपुर, थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी ग्रामीण द्वारा महिला के साथ गाली गलौज व चाकू दिखा कर भयभीत करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आर्म्स एक्ट के।तहत मामला दर्ज किया है।
क्षेत्र के मंगलपुर गांव में बीती शाम गांव निवासी शिवशंकर पुत्र रामकृष्ण चाकू लहरा कर गांव निवासी महिला गुड्डन पत्नी किशन निषाद को डरा धमका रहा था।
महिला की शिकायत पर हरौलीपुर चौकी इंचार्ज भारत यादव ने हमराह के साथ गांव जाकर आरोपी युवक को ग्रिफ्तार कर लिया । तथा उसके पास से चाकू बरामद किया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तथा चालान कर जेल भेज दिया गया है।