हमीरपुर: अखिलेश सिंह गौर को बुंदेलखंड रक्तदान समित का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
कुरारा , हमीरपुर 5 जनवरी , विकास खण्ड क्षेत्र के झलोखर निवासी अखिलेश सिंह गौर को बुंदेलखंड रक्तदान समित का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
बुंदेलखंड रक्तदान समित के प्रबधक कुलदीप निषाद व संरक्षक धर्मवीर सिंह सीपू व प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुरु की संस्तुति पर झलोखर निवासी समाज सेवी अखिलेश सिंह गौर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पंकज राजावत, पंकज दिवेदी, राहुल दिवेदी, सुयश भदौरिया,राजू पंडित आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।