शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार
कुरारा, हमीरपुर 5 जनवरी , थाना क्षेत्र के मनकी कला गाँव निवासी लल्लू पुत्र मन्नू निसाद , पंकज पुत्र झल्लन तथा राम निसदपुत्र आशाराम निवासी बदन पर थाना कोतवाली हमीरपुर को थाना पुलिस ने ग्रिफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही तीनो का चालान किया गया है।