कई कोशिश के बाद भी यह शब्द नहीं बोल पाए कपिल शर्मा
मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सोमवार को ट्विटर पर पूछा था कि शुभ समाचार का अंग्रेजी में क्या अर्थ होता है। उनके इस ट्वीट को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने खुद ही ‘गुड न्यूज’ दी है। कपिल शर्मा को लेकर कहा जा रहा था कि वह जल्दी ही किसी वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं। अब सभी कयासों पर विराम लगाते हुए कपिल शर्मा ने बताया है कि वह नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। हालांकि यह जानकारी भी उन्होंने बेहद रोचक अंदाज में दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक शूट के लिए डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। इसमें वह ‘Auspicious’ शब्द को कई प्रयासों के बाद भी नहीं बोल पाते हैं। अंत में वह सफल रहते हैं और बताते हैं कि मैं जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला हूं।
कपिल शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में भी यह जानकारी दी है। कपिल शर्मा ने लिखा, ‘आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ मुझ पर ही विश्वास करें। मैं जल्दी ही नेटफ्लिक्स इंडिया पर आने वाला हूं। यह शुभ समाचार है।’ वीडियों में अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बताते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि मैं आ रहा हूं, आपको टीवी, लैपटॉप और फोन पर। यह एक शुभ समाचार था। कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इस तरह से डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू के लिए तैयार हो गए हैं। लंबे समय से उनके किसी वेब सीरीज में आने के कयास लगाए जा रहे थे। बीते कई सालों से अपने ह्यूमर के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कपिल शर्मा के इस ऐलान से उनके फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।