हमीरपुर: हत्या से सनसनी
मृतक मिठाई लाल सोनी कस्बे के गु ड मंडी के पास सिलाई की दुकान किए था इसके 4 पुत्र व एक पुत्री है सबसे बड़ा लड़का नीरज दिल्ली में रहकर कार्य करता है दूसरे नंबर का पुत्र राजेंद्र पिता के साथ दुकान में सिलाई का कार्य करता है तीसरे नंबर का पुत्र हत्यारा रामेंद्र उर्फ रामू बेरोजगार है चौथा पुत्र अनिल महोबा में अध्यापन कार्य करता है तथा शादीशुदा है परिवार सहित वही रहता है तथा पुत्री गीता की शादी हो चुकी है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा रामू घर के बंटवारे को लेकर आए दिन विवाद करता था तथा कुछ दिन पूर्व यह मकान बिकाऊ है का पोस्टर भी मकान में लगा दिया था तथा यह उरई में किसी मंदिर में रहकर पूजा करता रहा है इस समय घर में रह रहा था तथा विवाद करता रहता था ।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बांके बिहारी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को जिला अस्पताल भेजा वही मृतक की पत्नी मुनिया देवी ने थाने में तहरीर दी है बस स्टैंड में राहगीरों का आवागमन रहता है भीड़ भाड़ वाला स्थान होने के कारण घटना की खबर फैलते ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा तथा हत्या से सनसनी फैल गई तथा लोगों की उत्सुकता बनी रही।
हत्यारा रामू बाबा के वेश में रहता था तथा बेरोजगार था कुछ दिन चित्रकूट में रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा 2 माह पूर्व फ र सा लाया था थाना प्रभारी बांके बिहारी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को जेल भेजा जाएगा।