हमीरपुर: मारपीट की तहरीर दर्ज
कुरारा हमीरपुर 22 दिसंबर थाना क्षेत्र के ग्राम डामर निवासी पंकज कुमार पुत्र राम कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि आज सुबह मैदान में क्रिकेट खेल रहा था तो खेल के दौरान डामर निवासी अमन खान पुत्र हबीब खान से झगड़ा हो गया तब उसकी मां और पिता दोनों ही आए और प्रार्थी को गाली गलौज करने लगे तथा अपने लड़कों से कहा कि इसको मारो तब उनके लड़के अमन खान ने क्रिकेट का बल्ला मेरे सिर में मार दिया जिससे चोटे आई है खून बह रहा है तथा उसके बाद प्रार्थी ने उसका बल्ला छुड़ा लिया तो उनके पिता हबीब खान ने लड़कों को वहां से भगा दिया प्रार्थी ने थाना पुलिस से रिपोर्ट लेकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।