हमीरपुर: कलस यात्रा के साथ यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ
कुरारा, हमीरपुर 19 दिसम्बर कस्बा कुरारा में आज से यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ कलस यात्रा के साथ हो गया। कस्बा कुरारा में थाना परिसर के।सामने कस्बा वासियो के सहयोग से 46वां रूद्र महा यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
आज कस्बे में कलस यात्रा का आयोजन किया गया। यज्ञ वेदी से महिलाएं घड़ा लेकर कस्बे के भगत तालाब मंदिर पानी लेने गई । वही श्री मद भागवत कथा व्यास अम्बिका प्रसाद त्रिपाठी ने पूजा अर्चना कर यज्ञ वेदी में अगिन प्रज्वलित किया।
वहीँ आज से यज्ञ बेदी में हवन करने का कार्यक्रम शुरू हो गया। वही मेला में दुकाने लग गई है। वही रास लीला का मंचन कल से शुरूं होगा । सुबह श्री मद भागवत पुराण तथा दोपहर में रासलीला का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।