हमीरपुर: सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन
कुरारा , हमीरपुर 19। दिसम्बर कस्बा कुरारा के समाज सेवी शिव नारायण तिवारी के आवास में चौदह वां आदर्श सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमे 11 जोडो ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर वैदिक मंत्रों के साथ विवाह की रस्मे पूरी की । कस्बा निवासी समाज सेवी शिवनारायण तिवारी द्वारा प्रति वर्ष सर्व जातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष 11 जोडो का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज क्षेत्र के पतारा की मोनी का बिसंडा निवासी पार्थ, वंदना रतौली संग जीतेन्द्र कुमार काना खेडा, फूलकली चंदपुरवा संग जगमोहन सिमनॉडी ,आराधना सिसोलर संग भारत सिंह कुतुबपुर, पूनम एमिलिया संग लाल सिंह कंकन खेडा, छ मा कुरारा संग मन्नू मप्र ,खुसबू विदोखर संग राकेश कुरारा, अल्फोंजा पन्ना मप्र संग धर्मेन्द्र कुरारा ,राधा जखेला संग मुकेश बेरी , पूजा करहिया संग मुन्नीलाल इको ना ,मुस्कान रघवा संग दुर्गेश ककरूव ,का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसमे आयोजक द्वारा प्रत्येक जोड़ा को उपहार में बेड, बक्शा, अलमारी,पंखा , बर्तन, आदि दिया। विवाह कार्यक्रम वैदिक मंत्रो के साथ संपन्न हो गया।आयोजक ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। सोशल दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम सम्पन हुआ । इस अवसर पर राकेश शिवहरे, सुशील सोनी, राहुल सिंह , रवि कुमार, आदि ने सहयोग किया।