हमीरपुर: निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में किया जा रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग
संवाद सूत्र कुरारा: विकास खंड क्षेत्र के भौली गांव में बनाया जा रहे सामुदायिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वहीं निर्माण भी अधूरा पड़ा है क्षेत्र के भौली गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है इसके निर्माण में तीन नंबर की ईंटे लगाई जा रही है जबकि शासन से सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए साढ़े पांच लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा इसका निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है तथा इसका निर्माण कार्य ठप है ग्रामीणों ने इसकी जांच कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।