हमीरपुर: मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है कार्य
संवाद सूत्र कुरारा: विकासखंड क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव से 3 किलोमीटर दूर शेखूपुर चौराहा तक झाखर सफाई का कार्य सड़क के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है वहीं इस कार्य में गांव के मजदूरों को कार्य नहीं मिल पा रहा है।
क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव से शेखूपुर चौराहा तक बनी पक्की सड़क के दोनों तरफ बबूल की झाड़ियां उग आई हैं इससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी सफाई का कार्य ग्राम पंचायत सिकरोड़ी द्वारा कराया जा रहा है वहीं गांव में मजदूरी करने वाले मजदूरों से सफाई कार्य न करवाकर जेसीबी मशीन से जाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है वहीं इससे मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है ग्रामीणों ने इसकी जांच कराए जाने की मांग की है।