हमीरपुर: दो राजकीय नलकूप ठपए जमीन पड़ी परती
हमीरपुर। क्षेत्र के इंगोहटा गांव के दो राजकीय नलकूप महीनों से खराब होने के कारण अभी तक सैकड़ों एकड़ जमीन का पलेवा नहीं हो पा रहा है। जिससे किसान परेशान हैं।
नलकूप संख्या 164 व 165 एचजी की जून माह से मोटर खराब है। दोनों मोटर मरम्मत के लिए मुख्यालय में पड़ी हुई हैं। किंतु उन्हें ठीक कराकर वापस नहीं भेजा जा रहा है। किसान मुन्ना तिवारी, कमला तिवारी, सिद्धू गुप्ता, पप्पू व धनीराम साहू ने बताया कि नलकूप खराब होने से किसान तीन सौ रूपये प्रति बीघा के हिसाब से पानी खरीद कर पलेवा करने के लिए मजबूर हैं। यदि नलकूप ठीक होते तो किसानों को दूरदराज से पानी लाकर पलेवा करने के लिए विवश न होना पड़ता |
किसानों ने बताया कि डेढ़ महीने से विभाग के चक्कर काट रहे है। लेकिन विभागीय अधिकारी किसानों को तरजीह न दे रहे है। किसानों ने जिलाधिकारी से नलकूप ठीक कराए जाने की मांग की है। ताकि उन्हें फसल का लाभ मिल सके।