हमीरपुर : जिला पंचायत फंड से करगांव दोहरी मार्ग का हो रहा है डामरीकरण
ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर
रिपोर्टर- सुनील निगम
हमीरपुर:8 अक्टूबर 2020—–हमीरपुर के दोहरी गांव में आज जिला पंचायत सदस्य मुकेश सिंह भदौरिया ने करगाँव दोहरी मार्ग का भूमि पूजन करके कार्य का शुभारंभ किया।
आपको बता दें कि बीते कई वर्षों से कच्चा पड़ा रोड का अब डामरीकरण होने वाला है।इस रोड के बनने से क्षेत्र के तीनों गांव के लोगों को बेहद फायदा होगा।
जिला पंचायत योजनान्तर्गत यह रोड 1.52 लाख की लागत से 2.25 किमी बनेगा।इस रोड का निर्माण गोल्डी कन्ट्रक्शन राठ द्वारा करवाया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों से हम लोगो ने अथक प्रयास किया।हम लोग सांसद, विधायक हर जगह गये मगर किसी ने हमारी समस्या को नहीं समझा।
ग्रामीणो ने कहा कि हम जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य मुकेश भदौरिया के सदैव आभारी रहेंगे।