हमीरपुर : युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
जनपद हमीरपुर के बिवांर थाना छेत्र के भरखरी गांव का मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक हरिकांत प्रजापत पुत्र सुखलाल प्रजापत की बॉडी कटीली झाड़ियों के बीच पड़ी मिली घटना स्थल के पास मिला जहरीला पदार्थ सल्फास व दारू जैसे उपकरण , बताया जा रहा है कि मृतक युवक घर से खेत मे पानी लगाने जैसी बात कह कर खेत चला गया वहा जाकर युवक ने सल्फास जैसे पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली , उसके पीछे उसका परिवार पत्नी व 3 बच्चे जिनको छोड़ कर युवक ने अपनी जान दे दी । पूरे मामले का खुलासा नही हो पाया पुलिस जांच में जुटी है।