26 जनवरी को लखनऊ में सांस्कृतिक आयोजन करेगा सिंधी समाज, तैयारियों पर हुई चर्चा

सिंधी समुदाय अपनी भाषा व संस्कृति से जुड़ा एक भव्य आयोजन 26 जनवरी को लखनऊ में आयोजित करेगा जिसमें सिंधी संस्कृति, सिंधी भाषा, सिंधी पकवानों का प्रदर्शन करेगा।

सिंधी समुदाय अपनी भाषा व संस्कृति से जुड़ा एक भव्य आयोजन 26 जनवरी को लखनऊ में आयोजित करेगा जिसमें सिंधी संस्कृति, सिंधी भाषा, सिंधी पकवानों का प्रदर्शन करेगा। इसे लेकर हजरतगंज के मोतीमहल लॉन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

ये आयोजन चेट्टी चंद मेला कमेटी व हरिओम मंदिर के संयोजन में किया जाएगा। इसमें सिन्धी स्कूलों के बच्चों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा। 26 जनवरी को होने वाले इस आयोजन का मकसद सिंधियत को बढ़ावा देने के साथ ही सिन्धी समाज की युवा पीढ़ी को अपने समाज के खानपान, सिन्धी वेशभूषा, सिन्धी पहनावा, सिन्धी संतों से रूबरू कराने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक के अंत में बांग्लादेश में भीड़ द्वारा की गयी हिंसक घटना में मारे गए हिन्दू युवकों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में प्रमुख रूप से मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जेसवानी, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र भावनानी, श्याम किशनानी, अशोक चाँदवानी, हरिओम मंदिर से जे पी नागपाल राम बालानी, किशन चंद भम्बानी, हंसराज राजपाल, संतराम चाँदवानी, नारायण चाँदवानी, अनिल चंदानी दूनी चंद, प्रदीप राजपाल, राजाराम भागनानी, राजू पंजवानी, इंदर कालानी, राजू जसवानी, भीमन दास, मोहित जेसवानी, प्रहलाद गुरनानी, अनिल चंदानी, राजा राजपाल, सुनील चंदानी, सतीश लखमानी, जय जीवानी, प्रदीप मूरजानी, कन्हैया लाल चाँदवानी, शम्भू चाँदवानी, प्रकाश गोदवानी सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker