हमीरपुर : इस वर्ष नहीं होगा तीज महोत्सव

गणेश चतुर्थी व मुहर्रम पर भी रोक

भरुआ सुमेरपुर। आगामी 21 अगस्त को तीजा मेला तथा 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर होने वाले सभी तरह के आयोजनों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है.

इस आशय की घोषणा एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया ने सुमेरपुर थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में की.

थाने में तीजा महोत्सव, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम के मद्देनजर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया ने तीजा कमेटी, गणेश उत्सव कमेटी व मोहर्रम कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कोई भी कार्यक्रम संपन्न नहीं होगा. इस वर्ष यह सभी आयोजन स्थगित रहेंगे.

बैठकमें मौजूद सीओ सदर अनुराग सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कारण भीड़ एकत्र न करें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने कहा कि सभी लोग शासन प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में ही रहकर तीज त्यौहार मनायें.

बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल, अधिशासी अधिकारी रवि कुमार यादव, डा. भवानीदीन, जयकरण सिंह, रामू गुप्ता, बब्बू दीक्षित, नारायण प्रसाद रसिक, मुन्नीलाल अवस्थी, हाजी सैफुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker