हमीरपुर : 118 क्वार्टर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
lभरुआ सुमेरपुर। पुलिस ने बिरखेरा गांव निवासी गोविंद सिंह को 118 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सुमेरपुर थाने के उपनिरीक्षक अजब सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध हालत मे दिखने पर गोविन्द सिंह निवासी मिहुना की तलाशी ली गयी तो उसके पास 118 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किये गये. बिरखेरा मोड़ के पास से इस आरोपी को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।