हमीरपुर : टायर फटने से तेज रफ्तार कार पलटी
भरुआ सुमेरपुर। बांदा से हमीरपुर आ रही तेज रफ्तार कार का पारारैपुरा मोड के पास टायर फट गया.
जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्डे में जाकर पलट गई.
इस घटना में कार चालक घायल हुआ है. बांदा जनपद के पथरी गांव से कार चालक अरविन्द कुमार कार लेकर हमीरपुर आ रहा था.
तभी पारारैपुरा मोड़ के पास कार का टायर फट गया और कार असंतुलित होकर खड्डे में जाकर पलट गई. इस घटना में कार चालक चोटिल हो गया है।