कुएं में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्त
बुधवार को देर शाम सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बांकी ग्राम पंचायत के मजरा धरमपुर के पास तेलिन डेरा मे सूखे कुएं से बरामद हुई महिला की लाश की शिनाख्त सुमेरपुर कस्बा निवासी विजयपाल की पत्नी के रूप में की गई है।
मृतका अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है और पिछले चार-पांच दिनों से गायब थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। सूखे कुए में पड़े शव को अग्निशमन दस्ते ने सी ओ सदर की मौजूदगी में कुएं से बाहर निकालकर देर रात पुलिस के सुपुर्द किया था।
सुमेरपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रात में ही पति ने मौके पर पहुंचकर महिला की शिनाख्त पत्नी के रूप में की थी।