हमीरपुर: जिलाधिकारी ने दिलाई आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ
हमीरपुर 21 मई 2020
आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट कर्मियों तथा अन्य प्रबुद्ध नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने , मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति ,सामाजिक सद्भाव तथा सूझ बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलाई।