हमीरपुर। दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उड़ा रहे माखौल
हमीरपुर। जमीन में सब्जी, बिसातखाना व अन्य वस्तुओं की दुकाने लगाकर फुटपाथी दुकानदार शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर माखौल उड़ा रहे है। वही साप्ताहिक बाजार के चलते सब्जी मंडी में सभी प्रकार की दुकाने लगी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने दुकाने हटवा दी। मगर पुलिस के जाते ही यह दुकाने फिर सज गई।
ग्रीन जोन जनपद में अबतक दो व्यक्तियों पर कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है। शहर में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठान खोले जा रहे है। साप्ताहिक बाजार के चलते सुबह से ही सुभाष बाजार सब्जी मंडी में सब्जी, बिसातखाना, कपड़ा व अन्य वस्तुओं की दुकाने सज गई। सुबह करीब 11 बजे पुलिस को जानकारी होते ही पुलिस ने दुकाने हटवा दी।
इसके कुछ देर बाद पुलिस यहा से चली गई और फिर फुटपाथी दुुकानदारों ने अपनी दुकाने सजा ली। दोपहर दो बजे मंडी के अंदर इस कदर भीड़ थी। जैसे लोग कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन से अंजान हो। उधर अधिकांश दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे है।