सोने का आयात करना अब पड़ेगा महंगा, लगभग 2220 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा शुल्क
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के दाम में पिछले दिनों भारी तेजी के कारण सरकार ने सोने का आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) 31 डॉलर ( लगभग 2220.61 रुपये) प्रति 10 ग्राम बढ़ा दिया है। सोने के दाम में जबरदस्त तेजी को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने इस बार समय से पहले इसके आयात शुल्क मूल्य में बदलाव किया है। यह वह मूल्य है, जिसके आधार पर सोने-चांदी पर आयात शुल्क लगाया जाता है।
आम तौर पर महीने के अंतिम कारोबारी दिन और इसके एक पखवाड़े बाद इसकी समीक्षा की जाती है। बोर्ड ने 14 फरवरी को सोने का आयात शुल्क मूल्य 507 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का 569 डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया था। आज सोने का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 538 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया गया, जबकि चांदी के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दूसरे दिन भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में जहां 10 ग्राम सोना 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये तक आ गया था वहीं यह सोमवार को यह 620 रुपये की उछाल के साथ 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। आज यानी बुधवार को वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने का वायदा भाव 213 रुपये के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून आपूर्ति का अनुबंध 213 रुपये या 0.50 प्रतिशत के नुकसान से 42,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 95 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल आपूर्ति का अनुबंध 187 रुपये या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 42,601 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 2,522 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 1,645.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बुधवार को चांदी का वायदा भाव 499 रुपये टूटकर 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई अनुबंध 499 रुपये या 1.04 प्रतिशत के नुकसान से 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 696 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मार्च आपूर्ति का अनुबंध 486 रुपये या 1.02 प्रतिशत के नुकसान से 47,081 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 4,468 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 18.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।