मेडिकल कॉलेज के 125 कर्मियों की 30 लाख वेतन कटौती

राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सोमवार को चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि मेडिकल कॉलेज के 125 कर्मचारियों का 3 माह में लगभग 30 लाख कम वेतन का भुगतान किया गया है।

 

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि पिछले माह का वेतन बकाया होने पर प्रिंसिपल द्वारा केवल 3 माह का भुगतान कराया गया जिसमें सभी कर्मचारियों का वेतन 8000 से 10000रू. कम किया गया स्टाफ नर्स को 20,290 रुपए प्रति माह की जगह 12289रू. वेतन दिया गया तथा तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को 17000 की जगह 7000रू. प्रति माह के हिसाब से भुगतान किया गया। इस तरह प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से 3 माह का लगभग 24000 रू. वेतन कटौती की गई है।प्रिंसिपल द्वारा सभी कर्मचारियों को नए वेतन निर्धारण के अनुसार भुगतान की बात कही जा रही है, जबकि नए वेतन के अनुसार भी स्टाफ नर्स को 16773 प्रतिमाह दिया जाना था मगर स्टाफ नर्स को सिर्फ 12289रू. प्रति माह के अनुसार वेतन दिया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि सभी वर्कर तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों को पहले 17000रू.प्रतिमाह दिया जाता था। मगर इस बार उनका वेतन 7000रू. प्रतिमाह कर दिया गया। इसके बारे में बताया जा रहा है कि जून और जुलाई में वेतन का  भुगतान अधिक हो गया था, जिसकी रिकवरी की जा रही है, सभी कर्मचारियों का वेतन का कुल  21 लाख 45,000 की रिकवरी प्रिंसिपल द्वारा की गई है।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश यादव ने बताया कि यहां पर विभिन्न पदों पर अवनी परिधि एनर्जी एंड कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनसे मेरा कोई लेना देना नहीं, जो एजेंसी बिल देती है उसका भुगतान हमारे द्वारा किया जाता है। हम शासन के आदेश पर ही काम करते हैं ,वेतन कम या ज्यादा देना एजेंसी का काम है इसलिए हमारा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker