लखनऊ में बिजली का बड़ा झटका! आज-कल इन इलाकों में

शहर के कई इलाकों में बिजली कटौती की तैयारी है। 132 केवी के आवास विकास और टिकैत राय तालाब ट्रांसमिशन उपकेंद्र में मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

कब और कहां बंद रहेगी बिजली
– आवास विकास ट्रांसमिशन उपकेंद्र: शनिवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक।
– टिकैत राय तालाब ट्रांसमिशन उपकेंद्र: रविवार 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
इस दौरान आवास विकास उपकेंद्र से बिजली मिलने वाले हरिहरपुर, अर्जुनगंज और पूरनपुर 33 केवी उपकेंद्र को मोहनलालगंज ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

टिकैत राय तालाब उपकेंद्र में कार्य
ट्रांसमिशन इकाई के अधिशासी अभियंता आलोक आनंद के अनुसार, मुख्य लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे यूपीआईएल, मिल रोड वैद्य स्टील, तालकटोरा पावर हाउस और मवइया लोको के 33 केवी उपकेंद्र प्रभावित होंगे। अधिशासी अभियंता एसके साहू ने बताया कि ऐशबाग उपकेंद्र की बिजली भी इस दौरान बंद रहेगी।

कौन-कौन होंगे प्रभावित
राजेंद्रनगर, मोतीनगर, बसीरतगंज, खुर्शेदबाग, दुर्विजयगंज, निवाजखेड़ा, ऐशबाग, खजुहा, रामनगर, ओल्ड लेबर कॉलोनी, बाजारखाला, हैदरगंज, मोतीझील कॉलोनी, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब, मिल रोड, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, करेहटा सहित लगभग 40,000 से ज्यादा उपभोक्ता और करीब दो लाख की आबादी प्रभावित होगी।

परेशानी से बचने के लिए सलाह
इस दौरान उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यक घरेलू और औद्योगिक कार्य समय के अनुसार पहले से योजना बनाकर करें और बिजली कटौती के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker