छत्तीसगढ़: सितंबर की शुरुआत में फिर मेहरबान होगा मानसून

छत्तीसगढ़ में अगस्त में कम बरसने वाले बादल अब सितंबर की दस्तक के साथ सक्रिय हो रहे हैं। सोमवार को रायपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बादलों ने जमकर गरजते हुए पूरे घंटेभर मूसलधार बारिश बरसाई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लगातार बारिश देखने को मिलेगी। कई जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। सोमवार सुबह तक धूप और उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल थे। लेकिन दोपहर बाद अचानक छाए बादल झमाझम बरस पड़े।

अगस्त महीने में रायपुर जिले में केवल 178 मिमी वर्षा हुई, जो औसत से 156 मिमी कम रही। पूरे प्रदेश में अगस्त का औसत 279 मिमी दर्ज किया गया। सीजन की कुल वर्षा अब तक 908 मिमी हुई, जो सामान्य से केवल 4 मिमी कम है। रायपुर में बारिश का आंकड़ा 750 मिमी के सामान्य औसत से करीब 10% कम दर्ज हुआ।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और म्यांमार तट पर एक चक्रीय परिसंचरण प्रणाली सक्रिय है। इसके असर से खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस सिस्टम का मुख्य असर मध्य छत्तीसगढ़ में रहेगा। 2 से 4 सितंबर के बीच रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे में विशेषकर बिलासपुर और रायपुर संभाग के पूर्वी जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker