बीएसएफ एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल रिटेन टेस्ट के लिए सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल, हवलदार भर्ती 2024 पीईटी पीएसटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन माध्यम से बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में भाग लिया था वे तुरंत ही मेरिट लिस्ट साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं।
पदानुसार शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की संख्या
बीएसएफ की ओर से जारी किये गए रिजल्ट के मुताबिक फिजिकल टेस्ट में कुल 2,75,567 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें से ASI के लिए कुल 8526 कैंडिडेट्स और HC
in AR के लिए कुल 2,67,041 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब इन सभी उम्मीदवारों को राउंड 2 लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
बीएसएफ एचसीएम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
इसके बाद आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित
जिन उम्मीदवारों ने इस फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त कर ली है उन लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जायेगा। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व सभी सफल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।