ट्रंप ने फिर धमकाया: कहा- रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपनी चेतावनी भरी भाषा और टैरिफ को लेकर सख्त नीतियों के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे रूस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के साथ पाकिस्तान के तनाव भरे रिश्ते का भी जिक्र किया। जानिए ट्रंप ने क्या कुछ कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस के संबंध में धमकी वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि वे रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं। भारत और पीएम मोदी का जिक्र कर ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ नीतियों पर सख्ती बनाए रखने के संकेत दिए। बता दें कि ट्रंप भारत के प्रति अपने रवैये को लेकर अमेरिका में ही आलोचना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने व्हाइट हाउस में कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने पीएम मोदी से बात करने और वार्ता के दौरान उठाए गए मुद्दों का उल्लेख किया।
अमेरिका रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को तैयार
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर व्लादिमीर पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते हैं, तो वह रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं। उन्होंने इसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। ट्रंप ने कहा, हम युद्ध विराम चाहते हैं। हमारे पास आर्थिक प्रतिबंध हैं। मैं आर्थिक प्रतिबंधों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हम विश्व युद्ध में नहीं उलझने वाले हैं।
पीएम मोदी से पूछा- आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है?
व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक के बाद ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा हूं। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है।’
आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता
बकौल ट्रंप, दोनों देशों के बीच नफरत जबरदस्त है। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, कभी-कभी तो सैकड़ों वर्षों से अलग-अलग मुद्दों पर… मैंने उनसे कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता… आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे…।’
इतने अधिक टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा
प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी से और क्या कहा? इसे स्पष्ट करने का दावा कर अमेरिकी राष्ट्रपति ‘कल मुझे फिर से फोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।’ धमकी भरे अंदाज में ट्रंप ने कहा, ‘हम आप पर इतने ज़्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा… लगभग पांच घंटे के अंदर यह हो भी गया। अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए… मुझे नहीं लगता। हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते।’
भारत-PAK तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति का रूख
एक अनुमान के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति अपने बयान के अंतिम हिस्से में भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की तरफ संकेत कर रहे थे। यह भी दिलचस्प है कि उन्होंने अब तक लगभग 30 से अधिक मौकों पर दोनों देशों के बीच टकराव खत्म कराने का दावा किया है, जिसे भारत सिरे से खारिज कर चुका है।