यूपी-बिहार में सता रही गर्मी, दिल्ली-राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी; मानसून को लेकर आया ताजा अपडेट

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार को बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, दिल्ली में तेज बारिश लोगों के लिए आफत बन जाती है। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, आज यानी (शनिवार) सुबह झमाझम बारिश हुई।

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की वर्षा होने की संभावना है। 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। बीच-बीच में हवा की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है।

आज हो सकती है हल्की बारिश

यूपी और बिहार में गर्मी बहुत परेशान कर रही है। पिछले 24 घंटे के अंतराल में तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वातावरण में नमी का अधिकतम प्रतिशत 55 दर्ज किया गया जबकि इसे सामान्यत: 40 प्रतिशत रहना चाहिए।

मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। शनिवार को तेज हवा चलने, गरज-चमक एवं धूल भरी आंधी के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश हुई

राजस्थान में शनिवार को दोपहर बाद मौसम बदला और कोटा,चित्तौड़गढ़ व भरतपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। प्रदेश के सभी जिलों में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के 30 एवं सोमवार को 27 जिलों में धूलभरी हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पिछले एक सपताह से बारिश और धूलभरी हवाओं का दौर चल रहा है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट महसूस की गई। अब 13 मई से यह विक्षोभ कमजोर हो जाएगा और एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी।

केरल में 27 मई को दस्तक देगा मानसून

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं किसानों के लिए अच्छी खबर है कि इस बार मानसून का इंतजार लंबा नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि केरल के तटवर्ती हिस्से में दक्षिण-पश्चिम मानसून का प्रवेश 27 मई को हो सकता है, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन दिन पहले है।

2009 में मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था

पिछले वर्ष केरल में मानसून का आगमन 30 मई को हुआ था। वैसे केरल में मानसून के आने की अनुमानित तारीख एक जून है। अगर अनुमान के मुताबिक मानसून केरल पहुंचा तो यह 2009 के बाद सबसे जल्दी आगमन होगा। 2009 में मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था।

105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान

इस बार औसत से 105 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। जून से सितंबर के बीच मानसून के दौरान देशभर में वर्षा की स्थिति का ब्योरा पहले ही दे दिया गया है। केरल में प्रवेश के बाद मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और मध्य जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker