पंजाब के कई शहरों में संघर्ष विराम के बाद फिर ब्लैकआउट, राजस्थान के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम लागू होने के कुछ घंटों बाद ही पंजाब के फिरोजपुर, गुरदासपुर, मुक्तसर, होशियारपुर, बरनाला, मोगा, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला और सहित कई जिलों में फिर ब्लैकआउट किया गया।

पोखरण और बाड़मेर में ड्रोन हमले

राजस्थान में पोखरण और बाड़मेर में ड्रोन हमले किए गए, जिसे हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इसके बाद सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट और बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट घोषित किया गया। जोधपुर में सभी बाजार बंद कराए गए।

संघर्ष विराम के बाद पंजाब के जिलों में शनिवार रात्रि ब्लैकआउट हटाने की घोषणा कर दी गई थी। बठिंडा में लोगों ने खुद ही ब्लैकआउट कर लिया। अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन मूवमेंट हुई है जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गईं।

पाकिस्तान ने पंजाब में कई स्थानों पर ड्रोन दागे

इसे पूर्व दिन में पाकिस्तान ने पंजाब में कई स्थानों पर ड्रोन दागे। पठानकोट एयरबेस व मिलिट्री एरिया, जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे, बीएसएफ छावनी, हरिके हेड व‌र्क्स, श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट पर पाकिस्तानी हमले के प्रयास विफल कर दिए गए।

अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने घर पर फायरिंग की। ड्रोन हमलों में कम से कम दो गांवों के खेतों में बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए। शुक्रवार रात जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश की गई।

इशरवाल में एक मिसाइल खेतों में गिरी मिली

रात सवा एक बजे हवाई अड्डे के पास कई धमाकों की आवाज सुनाई दी। सुबह सिकंदरपुर क्षेत्र में एक घर के अंदर ड्रोन के टुकड़े मिले जबकि मुहद्दीपुर में दो स्थानों पर इनकी कुछ अन्य हिस्से व ढंडोर चक इशरवाल में एक मिसाइल खेतों में गिरी मिली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker