2025 MG Comet EV हुई लॉन्‍च, जाने खूबियां…

भारत की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से MG Comet EV के 2025 वर्जन को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस वर्जन में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितनी रेंज के साथ कॉमेट को ऑफर किया गया है। किस कीमत पर गाड़ी को लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई 2025 MG Comet EV

एमजी मोटर्स की ओर से सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर भारतीय बाजार में MG Comet EV को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी के 2025 वर्जन को 19 मार्च 2025 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसके बाद गाड़ी को चलाना और बेहतर हो जाएगा।

क्‍या हुए बदलाव

एमजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2025 MG Comet EV में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इनमें रियर पार्किंग कैमरा, पावर फोल्‍डिंग ओआरवीएम, प्रीमियम लैदरेट सीट्स, चार स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम शामिल हैं। इनके अलावा गाड़ी में ईएससी, ईपीबी, फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक और क्रीप मोड को भी दिया गया है।

कितनी दमदार बैटरी और मोटर

एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी की ओर से 17.4 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। इस बैटरी को चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। नए वर्जन में फास्‍ट चार्जिंग का विकल्‍प भी दिया गया है, जिससे इसे चार्ज करना काफी आसान हो जाता है। इसमें लगी मोटर से इसे 42 पीएस की पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कितनी है कीमत

MG Comet EV के 2025 वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर गाड़ी को BaaS के साथ खरीदा जा सकता है जिसके लिए प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये देने होंगे। इसके अलावा गाड़ी को Excite, Excite FC, Exclusive, Exclusive FC और Blackstorm Edition जैसे वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। इन वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 9.80 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है।

किनसे है मुकाबला

MG Comet EV को देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर ऑफर किया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Tiago EV के साथ होता है। वहीं कीमत के मामले में इसे कई ICE वाली सब फोर मीटर एसयूवी और कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कारों से भी चुनौती मिलती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker